मृदुल और अशनूर ने ‘सैयारा’ के फेक PR की खोली पोल-पट्टी; कहा- ‘इन्फ्लुएंसर से आंसू बहाने के लिए कहा गया था’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bigg Boss 19: अहान पांडे और अशनूर कौर अभिनीत फिल्म ‘सैयारा’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो युवाओं का बड़ा तबका फिल्म देखते पहुंचा। कुछ लोग फफक-फफक कर रोते दिखे। हाल ही में बिग बॉस 19 में प्रतिभागी मृदुल तिवारी और अशनूर ने दावा किया कि यह पीआर स्टंट था।

Bigg Boss 19: Mridul Tiwari Ashnoor Kaur allegedly Expose Ahaan Panday Aneet YRF Film Saiyaara Fake PR Stunt

फिल्म ‘सैयारा’ इस साल जुलाई में रिलीज हुई। अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है। रोमांटिक लव स्टोरी को युवाओं ने काफी पसंद किया। मगर, इस फिल्म की रिलीज के दौरान सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो वायरल हुए, जिनमें युवा बुरी तरह रोते नजर आए। हाल ही में बिग बॉस 19 में इस फिल्म का जिक्र छिड़ा तो प्रतिभागियों ने ऐसे रोने वाले वायरल वीडियो को भी याद किया। इसी दौरान मृदुल तिवारी और अशनूर ने दावा किया कि यह वीडियो पीआर स्टंट थे।

मृदुल ने जो कहा सुनकर हैरान रह गए गौरव
रियलिटी शो के हालिया एपिसोड में गौरव खन्ना ने कहा कि उन्होंने ‘सैयारा’ नहीं देखी है। इस पर मृदुल ने कहा, ‘अच्छी बात है’। गौरव मृदुल और अशनूर से पूछते हैं कि फिल्म कैसी है? फिल्म की रिलीज के दौरान ऐसे बहुत वीडियो आए जब लोग रो रहे थे। कपड़े फाड़ रहे हैं। क्या इतनी इमोशनल है फिल्म?’ इस पर मृदुल ने कहा, ‘अरे ऐसा कुछ नहीं है भाई’। वहीं, अशनूर ने ऐसे रोने वाले वीडियो को पीआर स्टंट बता दिया। यह सुनकर गौरव भी हैरान रह गए।

अशनूर बोलीं- ‘वन टाइम वॉच है मूवी’
इतना ही नहीं, शो को प्रतिभागी मृदुल ने आगे कहा, ‘सच बताऊं तो इंस्टाग्राम वाले लोगों से यह तक कहा गया कि तुम जाकर ये करना’। गौरव हैरान रह गए और उन्होंने चौंककर कहा,  ‘क्या बात कर रहा है’? इस पर अशनूर कौर ने भी कहा कि यह सब पीआर स्टंट था। गौरव ने आगे फिल्म के बारे में पूछा कि कैसी थी। इस पर अशनूर ने कहा, ‘ठीक है। वन टाइम वॉच है। हां लेकिन ऐसी नहीं है कि रुला दे’। गौरव कहते हैं कि अच्छी कमाई की है फिल्म ने। इस पर सभी ने कहा कि हाइप अच्छी बना दी।

नेटिजन बोले- ‘अच्छा हुआ हमने अपने आंसू बचा लिए’
मृदुल और अशनूर के इन दावों के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘निर्माताओं ने ‘सैयारा’ फिल्म के पीआर स्टंट को उजागर करने के लिए जानबूझकर एपिसोड में यह हिस्सा प्रसारित किया’। कुछ यूजर्स ने लिखा है, ‘यह मेकर्स की रणनीति थी, अच्छा हुआ हम इसके झांसे में नहीं आए’। एक यूजर ने लिखा, ‘तो इसका मतलब है कि लोगों को रोने के पैसे दिए गए? अच्छा हुआ मैंने अपने आंसू और टिकट के पैसे बचा लिए’।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914