Trump Jinping Meeting: ट्रंप- जिनपिंग में किस डील को लेकर क्या हुई बात?
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की साउथ कोरिया में बातचीत हुई। तो चलिए आपको बताते हैं इस डील के बाद चीन अमेरिका से क्या खरीदेगा और क्या बेचेगा। हालांकि इस डील के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन टैरिफ को 10 फीसदी कम करते हुए 57% से 47% किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठक शानदार रही है और इसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं.
चीन क्या खरीदेगा
- सोयाबीन
चीन ने अमेरिका से सोयाबीन के कुछ कॉन्ट्रैक्ट बुक किए हैं। अब अमेरिका कृषि सामान (विशेषकर सोयाबीन) चीन को निर्यात बढ़ा सकता है। - रेयर अर्थ एलिमेंट्स
चीन ने अमेरिका की ओर से कुछ रीसोर्स-सप्लाई की मांग को स्वीकार किया है — जैसे अमेरिका ने कहा है कि चीन अगले साल तक अपनी एक्सपोर्ट कंट्रोल को स्थगित करेगा। 
हालांकि इन सबके बीच इस डील का भारत के कृषि निर्यात पर भी असर देखने को मिल सकता है. समझौते के तहत चीन अब अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पाद खरीदेगा. इसका मतलब ये है कि भारत के लिए चीन के बाजार में अपनी कृषि वस्तुएं बेचने की संभावनाएं घट सकती हैं.
