UP: मैदान में खेलते-खेलते बने साइबर क्राइम के खिलाड़ी, तीन साल में बना डाली लाखों की संपत्ति, पढ़ें मामला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कानपुर:
डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच कानपुर पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। साइबर सेल ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी कर लाखों रुपये उड़ाए और उस रकम से IPL की तैयारी और लग्जरी लाइफ शुरू कर दी थी।UP Bareilly Cyber Crime Man duped with 24 lakh rupees getting 3 thousand as  profit तीन हजार के चक्कर में गंवाए 24 लाख, मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों  ने लूटा, Uttar-pradesh

🎯 ठगी के पैसों से खरीदा 1.23 लाख का बैट

पुलिस के अनुसार, दिल्ली का क्रिकेटर विवेक शर्मा शानदार विकेटकीपर और बल्लेबाज है। उसने ठगी से मिली रकम से ₹1,23,000 का महंगा बैट, स्पोर्ट्स शूज और क्रिकेट की पूरी किट खरीदी थी।
वह IPL के 19वें सीजन में खेलने की तैयारी कर रहा था।

वहीं, उसका साथी अनुज तोमर, जो पंजाब का रेसलर है, ने मोहाली में ₹30,000 किराए पर फ्लैट लिया हुआ था। वहां से पुलिस ने महंगा म्यूजिक सिस्टम, AC, बिग स्क्रीन टीवी और अन्य लग्जरी सामान बरामद किया — जो सभी ठगी की रकम से खरीदे गए थे।

🚚 दिल्ली से लेते थे बुकिंग, सामान भेजते थे पंजाब

दोनों आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया था। वे पंजाब के लिए मंगाए गए सामान की बुकिंग दिल्ली में लेते थे, ताकि डिलीवरी का ट्रैक करना मुश्किल हो जाए। बाद में वही सामान लोडर से मोहाली और चंडीगढ़ भिजवाया जाता था।
कई बार वे फर्जी पते और रिश्तेदारों के घरों का इस्तेमाल करते थे ताकि कोई सुराग न मिले।

🍻 लग्जरी लाइफ के दीवाने थे दोनों

साइबर सेल प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि विवेक और अनुज दोनों को घूमने-फिरने, पार्टी करने और महंगी चीजें खरीदने का शौक था।
दोनों ने ठगी के पैसों से महंगी गाड़ियां बुक कर शिमला, मनाली, जम्मू समेत कई जगहों पर ट्रिप की।
विवेक के पिता अग्निशमन सिलिंडर की रिफिलिंग का काम करते हैं और अनुज के पिता बागपत में किसान हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई