मुंबई के अपहरण मामले में AICWA ने की जांच की मांग, ऑडिशन के बहाने सरफिरे ने कलाकारों को बनाया था बंधक

AICWA in Kidnapping Case: मुंबई में गुरुवार को एक सिरफिरे ने 17 बच्चों समेत 20 लोगों को एक स्टूडियो में बंधक बना लिया, हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और आरोपी को पकड़ लिया। अब इस मामले पर AICWA ने चिंता जाहिर की है।

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन की मांग
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे बॉलीवुड के इतिहास का सबसे चिंताजनक मामला बताया है। संगठन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने राज्य सरकार से तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि बिना किसी वैध अनुमति के इतने बड़े स्टूडियो परिसर में फर्जी ऑडिशन कैसे आयोजित किए जा सकते हैं? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आयोजकों को कलाकारों के व्यक्तिगत डेटा और संपर्क जानकारी आखिर कहां से मिली।
श्यामलाल गुप्ता ने कहा कि रोजाना मुंबई में सैकड़ों ऑडिशन होते हैं, जहां हजारों युवा कलाकार अपने सपनों को साकार करने आते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसे अपराध यहां हो सकते हैं, तो देशभर से आने वाले हर कलाकार की सुरक्षा खतरे में है।’ उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की है कि स्टूडियो, कास्टिंग एजेंसियों और प्रोडक्शन हाउस के लाइसेंस और पंजीकरण की तुरंत जांच कराई जाए।
गृह विभाग से किया आग्रह
AICWA ने राज्य के गृह विभाग से आग्रह किया है कि आने वाले समय में किसी भी ऑडिशन या कास्टिंग इवेंट के लिए अनिवार्य सत्यापन प्रक्रिया तय की जाए, ताकि अपराधी करियर को लेकर सपने दिखाने की आड़ में ऐसे अपराध न कर सकें। संगठन का मानना है कि मुंबई की पहचान हमेशा “ड्रीम सिटी” रही है, लेकिन इन घटनाओं से इसका गौरव धूमिल हो रहा है।
कास्टिंग एजेंसियों पर भी सवाल
यह भी सामने आया है कि आजकल कई फर्जी स्टूडियो और नकली कास्टिंग एजेंसियां सोशल मीडिया के जरिए कलाकारों को लुभाती हैं और उनसे पैसे वसूलती हैं। AICWA ने सभी उभरते कलाकारों और तकनीशियनों से अपील की है कि किसी भी ऑडिशन या मीटिंग में जाने से पहले संबंधित संस्था की साख और पंजीकरण की पुष्टि जरूर करें। गुप्ता ने कहा, ‘यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की साख पर हमला है। सरकार को पारदर्शी जांच करनी चाहिए ताकि कोई भी अपराधी भविष्य में बॉलीवुड के नाम का दुरुपयोग न कर सके।’
WhatsApp us