Satna News: सांसद गणेश सिंह ने क्रेन कर्मचारी को मारा चांटा, मौके पर मचा हड़कंप

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सतना, 31 अक्टूबर:
मध्य प्रदेश के सतना जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के मौके पर शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अचानक हड़कंप मच गया। शहर के सेमरिया चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के समय सांसद गणेश सिंह ने क्रेन हाइड्रोलिक संचालक को थप्पड़ मार दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।Satna News: राजनीति के मंझे खिलाड़ी निकले गणेश सिंह, विधानसभा हारने के  बावजूद पांचवीं बार मिला लोकसभा का टिकट | Lok Sabha Elections 2024 BJP made Ganesh  Singh Satna ...

📍 घटना कैसे हुई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर निगम की हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से सांसद गणेश सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। इसी दौरान क्रेन में अचानक झटका लगने से उनका संतुलन बिगड़ गया। नीचे उतरते ही उन्होंने गुस्से में क्रेन संचालक गणेश कुशवाहा, जो नगर निगम का मस्टर रोल कर्मचारी है, को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
इस अप्रत्याशित घटना से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

🏛 नगर निगम की सफाई

घटना के बाद नगर निगम प्रशासन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह किसी की गलती नहीं थी, बल्कि तकनीकी समस्या थी। अधिकारियों के मुताबिक, जिस हाइड्रोलिक क्रेन से माल्यार्पण कराया जा रहा था, उसकी क्षमता सिर्फ दो व्यक्तियों को उठाने की थी। लेकिन उस पर अधिक लोग चढ़ जाने से भार बढ़ गया और क्रेन में झटका लग गया।

💥 सांसद को लगी हल्की चोट

सूत्रों के अनुसार, झटका लगने के दौरान सांसद गणेश सिंह को हल्की चोट आई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे सरदार पटेल ट्रस्ट में आयोजित स्वास्थ्य शिविर पहुंचे और डॉक्टरों से प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद वे अपने निवास के लिए रवाना हो गए।

🗣 लोगों में चर्चा, समर्थकों की सफाई

घटना के बाद लोगों में इस बात को लेकर चर्चा रही कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह की प्रतिक्रिया सांसद की गरिमा के अनुरूप नहीं है।
वहीं, सांसद के समर्थकों ने बचाव में कहा कि झटका लगने से वे क्षणिक रूप से नाराज़ हुए थे और उनका किसी को चोट पहुँचाने का इरादा नहीं था।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई