Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट को ई-मेल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर खाली, जांच में जुटी पुलिस

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच को शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। मेल में तमिलनाडु सरकार और नाबालिगों से जुड़े अपराधों पर नाराज़गी जताई गई थी और तत्काल कोर्ट भवन खाली कराने की चेतावनी दी गई थी।हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी : मेल मिलने के बाद खाली कराया गया परिसर,  पुलिस कर रही छानबीन - Dainik Navajyoti Rising Rajasthan

जैसे ही यह जानकारी प्रशासन को मिली, कोर्ट परिसर को सुरक्षा कारणों से तुरंत खाली कराया गया। न्यायाधीश, वकील और स्टाफ को बाहर भेजा गया और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी शुरू की गई।

डीसीपी राजर्षि राज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDDS) और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन जांच की। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन तलाशी जारी है।

साथ ही साइबर सेल ने धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया और इसके पीछे कौन व्यक्ति या संगठन है। प्राथमिक जांच के बाद ही इस धमकी की वास्तविक मंशा स्पष्ट होगी।

यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में किसी संस्था या सरकारी भवन को बम धमकी मिली हो।
30 सितंबर को भांकरोटा स्थित माय ओवन स्कूल, 8 सितंबर को स्प्रिंगफील्ड स्कूल (मानसरोवर) और शिवदासपुरा के एक निजी स्कूल को भी इसी तरह के ई-मेल मिले थे। हालांकि इन सभी मामलों में जांच के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई थी।

लगातार मिल रही इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट मोड पर ला दिया है। पुलिस और साइबर विशेषज्ञ मिलकर ई-मेल ट्रेल की जांच कर रहे हैं ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई