आगामी विधानसभाा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हुए तेजस्वी यादव ने सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं के साथ इसे जारी किया। इसे ‘तेजस्वी का प्रण पत्र’ भी कहा गया है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर को आने वाली सरकार, आप सभी के लिए बिहार में ही रोजी-रोजगार का प्रबंध करेगी। बिहार का कोई भी बेटी बेटा मजबूरी में अपने पिता अपनी माता को छोड़ कर बाहर जाने को विवश ना हो यही प्रार्थना और संकल्प आज के दिन छठी मैया से करते हैं। हमलोग बिहार की धरती को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे!