UP: हाथ-पैरों में लगी थी हल्दी… बंधे थे कंगन, युवक को बांध जबरन कराई शादी; मंत्र पढ़ने के लिए न था कोई पंडित

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

एटा में एक युवक को बंधक बनाकर जबरन शादी कराई गई। पुलिस ने युवक को छुड़ा लिया है। शादी में कोई पंडित नहीं था। आरोप है कि युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई है।

Man held hostage for marriage in Etah, rescued by police
एटा के अलीगंज थाना इलाके के बिचपुरी गांव से सोमवार को पुलिस को शिकायत मिली कि एक युवक का विवाह बंधक बनाकर जबरन कर दिया गया है। युवक के पिता की इस शिकायत पर पुलिस गांव में पहुंची। वहां से युवक को छुड़ाया। उधर महिला का कहना कि दोनों ने मर्जी से शादी की है।

कस्बा बागवाला निवासी धर्मपाल सिंह ने सोमवार को क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग को लिखित शिकायत दी। आरोप लगाया कि उनके बेटे राहुल को पकड़कर गांव बिचपुरी में रविवार को जबरन विवाह कराया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी ने अलीगंज थाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने और युवक को मुक्त कराने का आदेश दिया। इस पर सोमवार को भारी संख्या में पुलिस बल बिचपुरी गांव में लड़की के घर पहुंचा।

युवक के हाथ-पैरों में लगी थी हल्दी
पुलिस राहुल को मुक्त कराकर अलीगंज थाने ले आई। उसके हाथ-पैरों में हल्दी लगी थी, कंगन बंधे थे और पैरों में महावर भी सजा हुआ था। युवक और महिला के सात फेरे लेते और शादी की अन्य रस्में करते हुए वीडियो भी सामने आए हैं।
शादी में नहीं था कोई पंडित
थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने भी जबरन शादी कराए जाने का आरोप लगाया। बताया कि वह अपने चाचा के साथ उनकी ससुराल गया था। तभी वहां शादी की चर्चा चलने लगी। सुबह जब भागा तो चाचा पकड़कर ले गए और जबरन शादी करा दी। शादी में कोई पंडित नहीं था।
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है। पिता धर्मपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सगे भाई ने भाई दूज के पर्व पर 23 अक्तूबर को उनके बेटे राहुल को अपनी ससुराल बिचपुरी बुलाया था।
वहां एक रिश्तेदार अपनी बेटी से राहुल की शादी कराने की जिद करने लगा। जब राहुल ने इन्कार किया तो उसे और युवती को एक कमरे में बंद कर दिया गया। जब राहुल 23 अक्तूबर की सुबह खुद को छुड़ाकर भागा तो उसे फिर से पकड़कर बंधक बना लिया गया। 26 अक्तूबर को इनकी जबरन शादी करा दी गई।
शादी उन दोनों की इच्छा से हुई: महिला का दावा
वहीं, महिला भी शादी के जोड़े में सजी-धजी अपने परिजन के साथ थाने पहुंच गई। दुल्हन बनी महिला ने दावा किया कि शादी उन दोनों की इच्छा से हुई है। ये लोग बहका रहे हैं। कल फैसला भी हो चुका था, अब बदल गए हैं। राहुल और महिला सहित दोनों के परिजन देर शाम तक थाने में मौजूद थे।

कोई समझौता नहीं हो सका। क्षेत्राधिकारी अलीगंज ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर पुलिस को मौके पर भेजा गया और लड़के को मुक्त कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
शादी के बाद हुई पंचायत
राहुल की मां क्रांति देवी ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली में मजदूरी करता है। बाबा की तबीयत खराब होने पर देखने गांव में आया था। बिचपुरी में जाने पर उसको बंद कर लिया गया। हम लोगों को बिना बताए उसकी शादी कर दी गई। जानकारी पर हम लोग रविवार को वहां गए और पंचायत की गई। उन लोगों ने शादी को स्वीकार किए बिना बेटे को छोड़ने से मना कर दिया।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई