“रानीपुर पुलिस का लगातार बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो का सत्यापन अभियान जारी”

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 

शिवलोक टिबडी, शिवालिक नगर, टिहरी विस्थापित कालोनी में पुलिस टीमो ने चलाया सत्यापन अभियान”

“मौके पर पुलिस टीमो ने कुल 55 किरायेदारो का कराया सत्यापन सत्यापन न कराने पर 06 मकान मालिकों पर ठोका जुर्माना”

““श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम, सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा प्रत्येक सप्ताह रविवार को बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो, घरेलू नौकरो, कबाडियो, होटल/ढाबे में कार्य करने वाले व्यक्तियो एवं संदिग्धो के सत्यापन की कार्यवाही करते हुये लोगो को सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है, एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।”
““उक्त अभियान को जारी रखते हुये आज दिनांक-26.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक श्री शान्ति कुमार के निर्देशन में पुलिस टीमो द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत अलग- अलग स्थानो शिवलोक टिबडी, न्यू शिवालिक नगर, टिहरी विस्थापित कालोनी में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो, ठेली, फड वाले, कबाडियो, होटल/ढाबे में कार्य करने वाले आदि के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया ।”
““अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा मौके पर कुल 55 किरायेदारो का सत्यापन कराया गया, तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने पर 06 मकान मालिक का मौके पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये 30,000/- रू0 नगद जुर्माना व 01 मकान मालक का 10,000/रू0 का कोर्ट चालान किया गया।
““रानीपुर पुलिस टीमो द्वारा सभी मकान मालिको को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शत प्रतिशत सत्यापन करने हेतु निर्देशित/जागरूक किया गया, साथ ही होटल/ढाबे में कार्य करने वाले व्यक्तियो को भी अपना-अपना सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया ।”

कार्यवाही का विवरण-
1- कुल 06 नगद चालान 30,000/- रू0
2- कुल 01 कोर्ट चालान (धनराशि 10,000/-रू0)

पुलिस टीम-
1- शान्ति कुमार, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
2- उ0नि0 विकास रावत, चौकी प्रभारी औ0 क्षेत्र, कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल, कोतवाली रानीपुर
4- अ0उ0नि0 मोहन सिंह, कोतवाली रानीपुर
5- कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण

कमल कुमार (ब्यूरो चीफ)
हरिद्वार प्लैनेट न्यूज इंडिया

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई