श्रावस्ती में थाना समाधान दिवस पर अफसरों ने सुनी जनसमस्याएं — जिलाधिकारी अजय द्विवेदी और एसपी राहुल भाटी ने हरदत्त नगर गिरन्ट थाने पर किया जनता से संवाद


श्रावस्ती जनता की शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने थाना हरदत्त नगर गिरन्ट पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम को प्रत्येक मामले का निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने फरियादियों से सीधे संवाद किया। इस मौके पर लोगों ने भूमि विवाद, सीमांकन, दबंगई और राजस्व से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से रखीं। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ किया जाए, ताकि किसी को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने भी संबंधित थानों को चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं, थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने फरियादियों की जनसमस्याएं सुनीं और राजस्व व पुलिस विभाग के बीच समन्वय बनाकर हर शिकायत का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जनपद के सभी थानों पर पुलिस व राजस्व अधिकारियों ने मिलकर समाधान दिवस की कार्यवाही संपन्न की। प्राप्त प्रार्थना पत्रों में ज्यादातर मामले राजस्व संबंधी पाए गए। आंकड़ों के अनुसार — थाना हरदत्त नगर गिरन्ट में 3, इकौना में 8, मल्हीपुर में 7, सिरसिया में 4, कोतवाली भिनगा में 3, सोनवा में 2, नवीन मॉडर्न श्रावस्ती में 4 और गिलौला में 5 प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए।
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ क्षेत्राधिकारीगण, राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था — जनता की समस्याओं को थाने स्तर पर ही निपटाकर पारदर्शी प्रशासन और संवेदनशील शासन की भावना को सशक्त करना।
अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा स्पष्ट है — हर फरियादी को सुनवाई का अधिकार मिले, और प्रत्येक शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
श्रावस्ती पुलिस और प्रशासन का यह संयुक्त प्रयास जनता के बीच भरोसे का सेतु बनता जा रहा है, जो “जनता की सुनवाई, त्वरित कार्रवाई” के संकल्प को मजबूती प्रदान कर रहा है।
अंकुर मिश्र
