ज्ञानवापी: अब सील कपड़े को बदला जाएगा…डीएम और दोनों पक्ष के सामने होगा ये काम, 29 अक्तूबर को बुलाया गया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सुनवाई के दाैरान आदि विश्वेश्वर विराजमान की ओर से दाखिल याचिका पर भी चर्चा हुई, जिसमें मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा की अनुमति के साथ ही बाधा डालने वालों के प्रवेश पर रोक की मांग की गई है।

Gyanvapi Now seal cloth will be changed DM varanasi and both parties will appear in court

ज्ञानवापी के सील वजूखाने को लेकर वाराणसी के जिला अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिला जज संजीव शुक्ला ने सील कपड़े को बदलने की मांग को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में हिंदू पक्ष ने कहा था कि बरसात में सील किया हुआ कपड़ा गलकर फट गया है।

इस मामले में 29 अक्तूबर को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित दोनों पक्षों को ज्ञानवापी में बुलाया गया है। इन लोगों की उपस्थिति में कपड़े को बदला जाएगा। ज्ञानवापी स्थित वजूस्थल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया है।

बता दें कि अर्जी में कहा गया था कि ज्ञानवापी के सील वजूखाने में लगे हुए कपड़े जर्जर हो गए हैं। इन्हें बदलना अति आवश्यक है। उक्त सील वजूखाना के जर्जर कपड़े को बदलने की अनुमति देने की गुहार लगाई। इसमें अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आपत्ति दाखिल की थी। जबकि हिंदू पक्ष के ओर से कोई आपत्ति दाखिल नहीं करने की बात कही गई थी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई