Planet News India

Latest News in Hindi

UP: ‘पांच करोड़ दो… वरना गोली मार देंगे’, गोल्डी बराड़ के नाम पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति से मांगी रंगदारी|

UP: ‘पांच करोड़ दो… वरना गोली मार देंगे’, गोल्डी बराड़ के नाम पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति से मांगी रंगदारी|
UP: ‘पांच करोड़ दो… वरना गोली मार देंगे’, गोल्डी बराड़ के नाम पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति से मांगी रंगदारी|

गाजियाबाद के मोदीनगर में एक रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर मांगी गई है। निवाड़ी के कस्बा पतला नगर पंचायत अध्यक्ष रीता चौधरी के पति देवेन्द्र कुमार को धमकी भी दी है।

UP: ‘पांच करोड़ दो… वरना गोली मार देंगे’, गोल्डी बराड़ के नाम पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति से मांगी रंगदारी|

विस्तार

निवाड़ी के कस्बा पतला नगर पंचायत अध्यक्ष रीता चौधरी के पति देवेन्द्र कुमार से गैंगस्टर से आतंकी बने गोल्डी बरार के नाम से पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई। कथित गोल्डी बरार ने देवेन्द्र कुमार को चार दिन में दो बार वाट्सअप कॉल कर रंगदारी मांगी। कॉलर ने देवेन्द्र कुमार को रंगदारी न देने पर हत्या करने की धमकी दी। घटना से परिवार दहशत में है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।

रालोद नेता रीता चौधरी कस्बा पतला की नगर पंचायत अध्यक्ष है। उनके पति देवेन्द्र कुमार किसान है और उनका कारोबार भी है। देवेन्द्र कुमार की शिकायत के अनुसार बीती धनतेरस को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से वाट्सअप कॉल आई। कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार बताते हुए देवेन्द्र कुमार से पांच करोड रूपये की रंगदारी मांगी रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। देवेन्द्र कुमार और परिजनों ने डीसीपी ग्रामीण जोन से मामले की शिकायत की। निवाड़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विदेशी नंबर से आई कॉल, चार दिन में दो बार की कॉल और मैसेज
देवेन्द्र कुमार को विदेशी नंबर से कॉल और मैसेज किए गए है। आरोपी ने चार दिन में दो बार कॉल और मैसेज कर रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पहले धनतेरस को वाट्सअप कॉल कर रंगदारी मांगी और फिर रात में मैसेज किया।

धमकाया कि अभी तो तू दिवाली मना ले। पांच करोड़ रूपये तैयार रख नहीं तो गोली आएगी। इसके बाद आरोपी ने गोवर्धन की सुबह करीब 9.26 पर फिर वाट्सअप कॉल की। कहा कि गोल्डी बरार बोल रहा हूं लोरेंस बिश्नोई गैंग से। आरोपी ने पांच करोड़ रूपये नहीं देने पर फिर से गोली मारने की धमकी दी।

एसीपी ने थाना प्रभारी को लताड़ा
इतने गंभीर मामले में निवाड़ी प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह की लापरवाही सामने आई। थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी एसीपी मोदीनगर को नहीं दी। मीडिया ने एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना से जानकारी की तो उन्हें घटना का पता लगा। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने निवाड़ी थाना प्रभारी जयपाल सिंह को कड़ी लताड़ लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *