Encounter in Varanasi: पशु तस्कर को पुलिस ने पैर में मारी गोली, साथी भाग निकला; ट्रक को पास कराने आए थे दोनों|


Encounter in Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाईपास के पास गुरुवार की दोपहर पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्करी के आरोपी गोलू नट को गिरफ्तार किया है। पैर में लगी गोली से घायल गोलू नट को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि एक आरोपी भाग निकला है।
रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार राजातालाब का रहने वाला गोलू नट है। सटीक सूचना के आधार पर पशु तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी।
फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। आरोपी गोलू और उसका साथी पशु तस्करी में संलिप्त रहा है। किसी ट्रक को पास कराने के फिराक में आए थे। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने मुठभेड़ के संबंध में जानकारी ली है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह शातिर पशु तस्कर है। इसके खिलाफ सोनभद्र के मांची थाना मे गैंगेस्टर व गौवंश व राजातालाब थाना मे गौवंश का मुकदमा दर्ज है। मुठभेड़ मे चौकी प्रभारी अखरी विशाल सिंह, चौकी प्रभारी मोहनसराय अमीर बहादुर सिंह उपनिरीक्षक भरत चौधरी सहित टीम थी।
WhatsApp us