Business: दिवाली के बाद अब शादियों के सीजन में बंपर व्यापार की उम्मीद, इन सेक्टरों को मिलेगी मजबूती|


दिवाली और धनतेरस के त्योहारी सीजन में पूरे देश में छः लाख करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने का अनुमान है। इससे एफएमसीजी उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल उत्पादों, सजावटी वस्तुओं, वाहनों के सेक्टर के साथ-साथ वस्त्र उद्योग से जुड़े व्यापारियों-कंपनियों को लाभ हुआ है। इसके बाद अब विवाहों का सीजन शुरू हो जाएगा। आर्थिक मामलों के जानकारों का अनुमान है कि विवाह के सीजन में भी जीएसटी दरों में कमी का लाभ व्यापार जगत को मिलेगा और इस दौरान व्यापार में तेजी बनी रहेगी।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस वर्ष चातुर्मास के बाद एक नवंबर 2025 को देवउठनी एकादशी का व्रत मनाया जाएगा। इसके ठीक एक दिन बाद यानी दो नवंबर को द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का शुभ दिन निर्धारित है। सनातनी परंपरा में इस दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह मनाया जाता है। इस दिन के साथ ही हिंदू परंपरा के लोग शुभ कार्यों की शुरुआत कर देते हैं। इस दिन से विवाहों के शुभ मुहूर्तों की भी शुरुआत हो जाती है। यानी दिवाली सीजन के एक पखवाड़े के अंदर ही विवाहों के शुभ मुहूर्तों की शुरुआत हो जाएगी।
केवल नवंबर महीने में ही विवाह के लिए 14 से अधिक शुभ तिथियां बताई गई हैं। इसके बाद दिसंबर के महीने में भी शुभ विवाह की दृष्टि से कई शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। ऐसे में लगभग पूरा नवंबर विवाहों की खरीदारी में व्यस्त रहने वाला है। विवाहों की खरीदारी की भारतीय परंपरा को देखते हुए इस दौरान वाहनों, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों, फर्नीचर, वस्त्रों और एफएमसीजी उत्पादों की भारी मांग बनी रहेगी।
इनके साथ-साथ सहयोगी सेवाओं के सेक्टर में भी इस दौरान तेजी दिख सकती है। विवाह सीजन के दौरान रिजॉर्ट्स, होटलों और रेस्टोरेंट्स की बुकिंग अपने चरम पर रह सकती है। इसके साथ-साथ पर्यटन और परिवहन के सेवा सेक्टर में भी तेजी बनी रहेगी। इसके पहले दिवाली सीजन में भी सेवा क्षेत्र में 65 हजार करोड़ से अधिक के व्यापार का अनुमान लगाया गया था।
पर्यटन को भी मिलेगा बूम
साल के अंतिम महीने दिसंबर में पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई मिल सकती है। दिसंबर महीने के आसपास लोग अपनी वार्षिक छुट्टियों को मनाने के लिए आसपास के हिल स्टेशन से लेकर धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए भी निकलते हैं। ऐसे में इस दौरान भी होटलों-रिजॉर्ट से लेकर परिवहन के सेक्टर में तेजी बनी रहेगी। आर्थिक मामलों के जानकारों का अनुमान है कि नवंबर-दिसंबर के महीने में भी लाखों करोड़ रुपये का व्यापार होगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती रहेगी।
WhatsApp us