पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में गोलीबारी? रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, वायरल हुआ धमकी वाला पोस्ट

Teji Kahlon Firing Case: पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में गोलीबारी होने की खबर सामने आई है। हमले की जिम्मेदारी कथित रूप से रोहित गोदारा गैंग ने ली है। साथ ही एक धमकी भरा पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि, इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर गोलीबारी की घटना की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर पर यह हमला रोहित गोदारा गैंग ने किया है और एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इसकी जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा गैंग ने पोस्ट में जान से मारने की धमकी भी दी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
‘भाईयों जो यह (कनाडा) में तेजी कहलों पर गोलीबारी हुई है, वह हमने करवायी है। इसके पेट में गोलिया लगी हैं। इससे इसको समझ आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे। यह हमारे दुश्मनों को पैसे फाइनेंस सपोर्ट करना, हथिया देना और कनाडा में हमारे भाईयों की मुखबरी करने, उन पर अटैक करने की प्लॉनिंग करता था। हमारे भाईयों की तरफ देखना तो दूर की बात अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे, जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा’।
लिखा, ‘मदद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’
आगे लिखा है, ‘मैं आपको बता दूं कि इसके चकर में आकर किसी ने हमारे भाईयों की तरफ देखा या इसको किसी नें फाइनेंशियल सपोर्ट किया और हमे पता लग गया तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जायेगा। उसका विनाश ही कर देंगे। ये चेतावनी सभी भाईयों और बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यपारी और जो भी हो। किसी ने भी मदद की तो वो हमारा दुश्मन होगा।अभी तो शुरुआत हुई है। आगे-आगे देखो होता है क्या’!
बता दें कि कनाडा में आए दिन पंजाबी सिंगर्स और सेलेब्स पर गोलीबारी के मामले आ रहे हैं। बीते दिनों मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। इससे पहले दो बार और इस कैफे पर गोलीबारी हो चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली।
8006478914,8882338317
WhatsApp us