UP: ट्रेन से कटकर अलग पड़े थे पैर… छात्रा को दर्द के बीच भी याद रहे पापा; मार्मिक तस्वीर देख कांप गया कलेजा

सिपाही भर्ती परीक्षा से लौट रही हाथरस की छात्रा के अलीगढ़ में ट्रेन से गिरकर दोनों पैर कट गए। बेटी को बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदे पिता को भी चोट आई है। छात्रा दादरी से आरपीएफ सिपाही पद की परीक्षा देकर पिता के साथ लौट रही थी। उसे जेएन मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया।

लिखित परीक्षा उसने पास कर ली थी। 15 अक्तूबर को दादरी में शारीरिक दक्षता परीक्षा थी लिहाजा वह अपने पिता रमेश चंद्र के साथ गई थी। परीक्षा देने के बाद दादरी से पिता-पुत्री स्पेशल ट्रेन में सवार हो गए।
कुछ ही देर में उसके पिता रमेश चंद्र भी यहां आ गए। क्योंकि वह तेज रफ्तार ट्रेन से कूदे थे लिहाजा वह भी लहूलुहान थे। किसी तरह बेटी के पास तक पहुंचे। जेएन मडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का कहना है कि एक पैर तो पूरी तरह कटकर अलग हो गया है, जबकि दूसरा भी बुरी तरह जख्मी है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us