UP News: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु के चश्मे में मिला हिडन कैमरा, मां की तस्वीर लेते हुए पकड़ा गया

मंगलवार की सुबह सभी परिजन सुगम दर्शन का टिकट लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान प्रुधवी राजू द्वारा पहने गए चश्मे में हिडन कैमरा लगा होने की जानकारी पुलिस को मिली। बताया गया कि वे उसी कैमरे से मंदिर परिसर के अंदर अपनी मां की तस्वीरें खींच रहे थे।
इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए श्रद्धालु को थाना चौक ले जाकर पूछताछ की। जांच के दौरान श्रद्धालु के मोबाइल फोन में चश्मे से ली गई तीन तस्वीरें पाई गईं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एएलआईयू और एटीएस की टीमों ने भी पूछताछ की। जांच के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि न मिलने पर श्रद्धालु को छोड़ दिया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि श्रद्धालु विदेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us