ADGP Suicide Case: परिवार से मिले राहुल गांधी, पीएम और सीएम से कहा-एक्शन लीजिए और तमाशा बंद कीजिए

ADGP Suicide Case: परिवार से मिले राहुल गांधी, पीएम और सीएम से कहा-एक्शन लीजिए और तमाशा बंद कीजिए
ADGP Suicide Case: परिवार से मिले राहुल गांधी, पीएम और सीएम से कहा-एक्शन लीजिए और तमाशा बंद कीजिए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एडीजीपी वाई पूरण कुमार के परिवार से मुलाकात की और सांत्वना जताई। इसके बाद उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवार को न्याय दिलाया जाए।

ADGP Suicide Case: परिवार से मिले राहुल गांधी, पीएम और सीएम से कहा-एक्शन लीजिए और तमाशा बंद कीजिए
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने करीब 50 मिनट तक परिवार से बात की।

दलितों को प्रताड़ित करना गलत

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने नायब सैनी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मामले के आरोपी अधिकारियों को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये एक परिवार का मामला नहीं है। दलितों को प्रताड़ित करना गलत है। राहुल ने कहा कि मेरी पीएम और हरियाणा सीएम से अपील है कि दोनों बेटियों से किए वादे को पूरा करें। सरकार तमाशा बंद करें।

सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है ये

राहुल गांधी ने कहा कि कई वर्षों से सिस्टम के आधार पर भेदभाव हो रहा है। ऑफिसर को कमतर करने के लिए करियर बर्बाद करने के लिए सिस्टम के आधार पर दूसरे ऑफिसर लगातार काम कर रहे हैं। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं. उनको गलत मैसेज जा रहा है। मैसेज जा रहा है कि आप कितने भी सफल क्यों न हों, कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कितने भी इंटेलिजेंट क्यों न हों। अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है।

राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, हरियाणा कांग्रेस प्रतिपक्ष राव नरेंद्र और एआईसीसी के चेतन चौहान माैजूद रहे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *