Neeraj Chopra: स्विट्जरलैंड की वादियों में नीरज चोपड़ा को मिली नई ऊर्जा, बोले- अगला सत्र और भी बेहतर होगा|


नीरज अब अगले सत्र में और मजबूत वापसी के लिए स्विस वादियों में खुद को तैयार कर रहे हैं, एक ऐसी जगह, जिसने उन्हें न सिर्फ सफलता दी बल्कि आत्मविश्वास और सुकून भी लौटाया। नीरज ने ज्यूरिख से कहा, ‘यह सत्र काफी चुनौतीपूर्ण रहा। मुझे इस पर गर्व है क्योंकि हर प्रतियोगिता ने मुझे कुछ नया सिखाया और आत्मविश्वास बढ़ाया।’
WhatsApp us