उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 15 वर्षीय छात्रा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का दुरुपयोग कर ब्लैकमेल किया गया। आरोपी पड़ोस का ही युवक निकला, जिसने AI से लड़की की अश्लील तस्वीरें बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
दोस्ती से ब्लैकमेल तक का सफर
जानकारी के अनुसार, 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने अपनी मां के फोन से इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। कुछ महीने पहले उसकी जान-पहचान पड़ोस के एक युवक से हुई। बातचीत बढ़ी तो युवक ने लड़की को गर्लफ्रेंड बनने का दबाव बनाया। मना करने पर उसने AI के जरिए लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें तैयार कीं और इंस्टाग्राम पर भेजकर धमकाना शुरू कर दिया।
धमकी से डरी छात्रा ने तस्वीरें वायरल न करने की शर्त पर आरोपी को पैसे देने शुरू किए। करीब पांच बार में उसने 48 हजार रुपये युवक को दिए। जब घरवालों ने पैसों की कमी पर सवाल किया, तब पूरी घटना का खुलासा हुआ।
कैसे बचें AI फोटो फ्रॉड से?
आजकल ऐसे मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर आप सावधानी बरतें तो खुद को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं।
1. सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट रखें
अपना अकाउंट प्राइवेट करने से सिर्फ आपकी फ्रेंड लिस्ट वाले लोग ही आपके फोटो और पोस्ट देख पाएंगे।
2. अनजान लोगों को फ्रेंड लिस्ट में न जोड़ें
कई लोग बिना सोचे-समझे किसी को भी ऐड कर लेते हैं। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।
3. तस्वीरें कहीं भी अपलोड करने से बचें
अनजानी वेबसाइट्स, ऐप्स या लिंक पर अपनी फोटो या वीडियो शेयर न करें। इनका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
कहां करें शिकायत?
अगर कभी आपकी फोटो या वीडियो का गलत इस्तेमाल होता है, तो घबराएं नहीं। तुरंत कार्रवाई करें:
-
राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल: www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
-
हेल्पलाइन नंबर 1930: इस पर कॉल करके भी मदद ली जा सकती है।
-
प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें: जिस सोशल मीडिया या वेबसाइट पर कंटेंट है, वहां रिपोर्ट करें। कानून के मुताबिक अश्लील कंटेंट को 24 घंटे में हटाना अनिवार्य है।