Planet News India

Latest News in Hindi

PM Vishwakarma: क्या पीएम विश्वकर्मा योजना से हर उम्र का व्यक्ति जुड़ सकता है या नहीं? यहां जानें पात्रता|

PM Vishwakarma Yojana Mein Kaun Apply Kar Sakta Hai: पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ने के बाद आपको कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। जो लोग पात्र हैं वे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

PMVY: People of what age can apply for PM Vishwakarma Yojana

Pradhan Mantri Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकारें हों, ये कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं मौजूदा समय में चला रहे हैं। इसमें आर्थिक लाभ देने, सब्सिडी देने या अन्य तरह की मदद करने जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। इसी क्रम में एक योजना है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना। इस योजना को भारत सरकार चलाती है और इस योजना का लाभ 18 पारंपारिक व्यापारों से जुड़े लोगों को दिया जाता है।

आप भी अगर इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप इस योजना से जुड़ सकते हैं और योजना के तहत मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं इस योजना का लाभ किस उम्र के लोगों को मिलता है और किन्हें नहीं? शायद नहीं, तो आप यहां इस बारे में जान सकते हैं। 

क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्धेश्य?

  • पीएम विश्वकर्मा योजना को भारत सरकार चलाती है। इस योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े लोगों को लाभ देने का प्रावधान है। इस योजना का उद्धेश्य इस योजना से जुड़ने वाले लोगों को कौशल प्रशिक्षण देना, उनकी आर्थिक मदद करना ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके आदि है। इस योजना के तहत कारीगरों को अच्छा मुनाफा देने का काम भी किया जा रहा है।
PMVY: People of what age can apply for PM Vishwakarma Yojana

ये लोग योजना में कर सकते हैं आवेदन:-

  • अगर आप मालाकार हैं
  • फिशिंग नेट निर्माता
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • पत्थर तराशने वाले
  • नाई यानी बाल काटने वाले
  • जो अस्त्रकार हैं
  • जो लोग मूर्तिकार हैं
PMVY: People of what age can apply for PM Vishwakarma Yojana
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • धोबी और दर्जी
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता
  • जो लोग लोहार का काम करते हैं
  • मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
  • जो नाव निर्माता हैं
  • जो ताला बनाने वाले हैं
  • जो लोग राजमिस्त्री हैं
PMVY: People of what age can apply for PM Vishwakarma Yojana

क्या है उम्र की सीमा?

  • अगर आपको पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करना है तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि किस उम्र से किस उम्र तक के लोग इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होते हैं। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से 50 साल के बीच है तो आप इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होते हैं। आप अगर इस कैटेगरी में हैं तो आप योजना से जुड़ कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *