Jugnuma: अनुराग कश्यप और जयदीप ने छुए मनोज बाजपेयी के पैर, ‘जुगनुमा’ की स्क्रीनिंग से वीडियो वायरल

सार

Jugnuma  Screening: एक लंबे वक्त के बाद अनुराग कश्यप और मनोज बाजपेयी को पब्लिक प्लेस पर साथ देखा गया। मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्क्रीन पर अनुराग पहुंचे। जयदीप भी साथ नजर आए। कई और एक्टर्स भी इस इवेंट में मौजूद थे। इसी स्क्रीनिंग से एक वीडियो वायरल है, जिसमें सभी लोग मनोज के पैर छू रहे हैं।

Anurag Kashyap And Jaideep Ahlawat Touched Manoj Bajpayee Feet At Screening  Of Jugnuma

विस्तार

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जुगनुमा’ की स्क्रीनिंग पर उनके पुराने दोस्त और गैंग ऑफ वासेपुर डायरेक्टर अनुराग कश्यप को देखा गया। साथ ही जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत और विनीत कुमार सिंह को देखा गया। इन सभी को स्क्रीनिंग पर मनोज के पैर छूते हुए देखा गया। वीडियो देखकर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया है।

 

मनोज वाजपेयी के साथ मस्ती करते दिखे अनुराग 
अनुराग कश्यप जैसे ही स्क्रीनिंग पर आए तो तुरंत ही मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर गए। उनके पैर छू कर आशीर्वाद लेने लगे। अनुराग के साथ ही जयदीप अहलावत, विनीत कुमार और विजय वर्मा भी मनोज के पैर छूने लगे। सभी एक साथ मनोज का आशीर्वाद मांगते दिखे। यह देखकर मनोज मुस्कुराने लगे और सभी को ऐसा करने से मना करते दिखे। बाद में सभी ने मिलकर फाेटो क्लिक करवाए।

 

पुरानी है अनुराग और मनोज बाजपेयी की दोस्ती 
मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप के बीच दोस्ती का रिश्ता काफी पुराना है, दोनों ने ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ जैसी कल्ट फिल्म में काम किया है। करियर के शुरुआती दिनों से इनकी दोस्ती बरकरार है। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने अनुराग को लेकर कहा, ‘अनुराग अपने दृढ़ विश्वास की वजह से ही खड़ा है। इस प्रोसेस में उसने कई दुश्मन बना लिए हैं। उसने गुस्से में अपना हाथ भी तोड़ा है, वह बीमार भी पड़ा है लेकिन अपनी बात पर अड़ा रहा। वह सभी फिल्ममेकर के लिए एक उदाहरण हो सकता है। लोगों को उसके सफर पर गौर करना चाहिए, उससे सीखना चाहिए।’

आगे इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी
हाल ही में मनोज बाजपेयी फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ को लेकर भी चर्चा में रहे, यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई। इसमें मनोज के अभिनय के दर्शक कायल हो गए। वह एक हॉरर फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ भी रहे हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *