Planet News India

Latest News in Hindi

Soubin Shahir: ‘कुली’ के गाने ‘मोनिका’ पर बच्चों के साथ थिरके मलयालम एक्टर सौबिन, रणवीर सिंह ने की तारीफ

सार

Soubin Shahir Dance Viral Video: हाल ही में मलयालम अभिनेता-निर्देशक सौबिन शाहिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो अपने बेटे और भतीजी संग ‘कुली’ फिल्म के ‘मोनिका’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।

actor Soubin Shahir dance moves with his son and niece on Monica song of coolie ranveer singh praises him

विस्तार

मलयालम अभिनेता सौबिन शाहिर इस समय चर्चा में आ गए हैं। वजह है उनका एक वीडियो, जिसमें वो अपने बेटे और भतीजी संग डांस करते दिख रहे हैं। अभिनेता सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कुली’ के ‘मोनिका’ गाने पर थिरक रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने भी उनकी तारीफ की है। आइए देखें वीडियो।

डांसिंग वीडियो आया सामने
सौबिन शाहिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे ओरहान और भतीजी संग थिरकते नजर आ रहे हैं। अभिनेता के डांस मूव्स ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। एक्टर हॉफ पैंट-टीशर्ट के साथ कैप लगाए दिख रहे हैं। सौबिन भी बच्चों के साथ उनकी मस्ती में मगन दिख रहे हैं।

रणवीर सिंह ने की तारीफ
इस वीडियो के सामने आते ही नेटिजंस के कमेंट्स आने लगे। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने भी कमेंट सेक्शन में रिएक्ट किया। उन्होंने हंसी और तारीफ करने वाली इमोजी शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। इसके अलावा मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया दी।

सौबिन शाहिर ‘कुली’ में आए थे नजर
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, ‘कुली’ फिल्म में सौबिन शाहिर नजर आए हैं। उन्होंने अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने का काम किया।

इन कलाकारों से सजी है ‘कुली’
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी दमदार स्टारकास्ट है। फिल्म में रजनीकांत अपने अंदाज में देवा के किरदार को जीवंत करते हैं, तो वहीं नागार्जुन ने सायमन नाम के विलेन की भूमिका अदा की है। पूजा हेगड़े और श्रुति हासन ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं आमिर खान के कैमियो ने भी दर्शकों के लिए एक सरप्राइज का काम किया था।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *