UP: बरेली में युवक की गोली मारकर हत्या, सेटेलाइट बस अड्डे पर ऑटो चालक से हुआ था विवाद, आरोपी फरार
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात बड़ा विवाद खून-खराबे में बदल गया। ईसाइयों की पुलिया के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गौरव गोस्वामी निवासी बिशारतगंज के रूप में हुई है।
विवाद की शुरुआत
गौरव अपने चचेरे भाई आकाश गोस्वामी के साथ तहेरे भाई मनोज गोस्वामी से मिलने गांव कुल्चा (शाही थाना क्षेत्र) गया था। लौटते समय रात में उन्होंने साई किशोर होटल पर भोजन किया और फिर बाइक से सेटेलाइट बस स्टैंड पहुंचे। यहां उनकी एक ऑटो चालक से कहासुनी हो गई।
पुलिया पर चली गोलियां
आरोप है कि ऑटो चालक अपने साथियों के साथ ईसाइयों की पुलिया तक पहुंचा, जहां दोनों गुटों के बीच झगड़ा बढ़ गया। इसी दौरान ऑटो चालक के साथियों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे तुरंत गंगा चरण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ऑटो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडे ने बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।