Rajasthan Weather Update: थमा बारिश का दौर, अगले छह दिन मौसम साफ रहने का अनुमान, तेज धूप से होगी परेशानी
Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में मानसून के कहर से अब राहत की उम्मीद बनती नजर आ रही है। 11 से 16 सितंबर तक मौसम ज्यादातर साफ रहने का अनुमान है और तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।

राजस्थान में पिछले दिनों मानसून जमकर मेहरबान रहा। यहां औसत से करीब 300 मिलीमीटर ज्यादा बारिश हुई। हालात कुछ ऐसे हैं कि कई इलाकों में बारिश का दौर थमे 3-4 दिन बीत चुके हैं लेकिन निचले इलाकों में अब भी जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। बारिश के बाद अब लोग खेतों में भरे बरसाती पानी को निकालने की जद्दोजहद में लगे हैं।
इसी बीच राहत की खबर है कि 11 से 16 सितंबर तक किसी भी जिले में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इन सभी जिलों में मौसम ज्यादातर समय साफ रहने की संभावना जताई गई है। दोपहर के समय मौसम साफ रहने पर धूप में तेजी भी रहेगी।
डूंगरपुर, बांसवाड़ा और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही रह सकती है लेकिन यहां भी बारिश होने की संभावना बेहद कम है। 17 सितंबर से एक बार फिर राजस्थान में बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी हालांकि उस दौरान भी पूर्वी राजस्थान में हल्की से सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि राजस्थान में बारिश का औसत 405.7 एमएम रहता है लेकिन इस बार राजस्थान में 701 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश के कारण माही और बीसलपुर जैसे बड़े बांध भी पानी से लबालब हैं।
बात करें राजस्थान के बड़े शहरों में तापमान की तो अजमेर में 32, भीलवाड़ा में 32.4, जयपुर में 34.2, सीकर में 32.7, उदयपुर में 31.6, जैसलमेर में 33.6, बीकानेर में 33.8, झुंझुनू में 33.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
