Balaghat News: साथ सो रहे पिता और दो बच्चों को सांप ने डसा, दोनों भाइयों की मौत, पिता का चल रहा इलाज

बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र के कुल्पा गांव में सर्पदंश की दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात सांप के डसने से एक ही परिवार के दो मासूम बेटों की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।

Snake Bite Mother And Two Innocent Child And Both Child Are Died - Amar  Ujala Hindi News Live - Up:मां और दो बेटों को सांप ने डसा...मासूमों की  दर्दनाक माैत, परिजन समझते

रात में बिगड़ी तबीयत

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दिनेश डहारे अपने दोनों बेटों कुणाल (7) और ईशांत (4) के साथ बुधवार रात खाना खाने के बाद सो गए थे। आधी रात अचानक तीनों की तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां शुरू हो गईं। पहले स्थानीय डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें गोंदिया अस्पताल ले गए।

रास्ते में छोटे बेटे ईशांत ने दम तोड़ दिया, जबकि बड़ा बेटा कुणाल इलाज के दौरान चल बसा। पिता दिनेश का गोंदिया के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि घटना जहरीले सांप के डसने के कारण हुई। बाद में ग्रामीणों ने घर में घुसे सांप को ढूंढकर मार दिया।

मातम में डूबा परिवार

दोनों बेटों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार बेसुध हो रही हैं। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर किसी की आंखें नम हैं।

जनप्रतिनिधि पहुंचे, मदद का भरोसा

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे, जनपद सदस्य महेन्द्र पटले और मंडल अध्यक्ष योगेश कुर्राह गांव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *