CRPF Jawan Suicide: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के इंजरम कैंप में तैनात सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हेड कांस्टेबल नीलेश गर्ग ने सोमवार रात अपनी इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली थी। अब जांच में पता चला है कि उसके ही जिगरी दोस्त ने यह कदम उठाने पर मजबूर किया।

Crpf Jawan Harassed By Wife, Hanged, Suicide Note Written In... - Amar  Ujala Hindi News Live - बीवी से परेशान Crpf के जवान ने लगाई फांसी, सुसाइड  नोट में लिखा...

दोस्त बना दुश्मन

पुलिस को घटनास्थल से मिला छह पन्नों का सुसाइड नोट बताता है कि नीलेश के करीबी दोस्त सोनल बिलैया ने उसकी पत्नी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। सोनल ने नीलेश की पत्नी के मोबाइल से कुछ निजी तस्वीरें लेकर उन्हें एडिट किया और जवान को भेज दिया। इन तस्वीरों को लेकर वह लगातार दबाव बना रहा था।

ब्लैकमेल से टूटा जवान

बताया गया कि सोमवार रात को सोनल ने फिर से नीलेश की पत्नी का मोबाइल छीनकर तस्वीरें निकालीं और गलत तरीके से एडिट करने के बाद जवान तक पहुंचाईं। इस मानसिक दबाव से टूटकर नीलेश ने रात करीब 10:30 बजे कैंप में अपनी ही राइफल से गोली चला दी।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रहने वाले नीलेश की मौत की खबर घर पहुंचते ही मातम छा गया। पत्नी पूर्णिमा, मां माया और 11 वर्षीय बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।

जांच जारी

वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस टीम मामले की गहन जांच कर रहे हैं। जवान के सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि उसकी मौत के लिए दोस्त सोनल जिम्मेदार है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई