उन्होंने पहले दरविश रसूली और अजमतुल्लाह ओमरजई को लगातार गेंदों पर बिना खाता खोले आउट किया और फिर अपनी अगली ओवर की पहली ही गेंद पर इब्राहिम जादरान (9) को पवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही नवाज पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज बने जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक बनाई। उनसे पहले फहीम अशरफ और मोहम्मद हसनैन यह कारनामा कर चुके हैं।
इस जीत से पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले अपने इरादे साफ कर दिए हैं। अब पाकिस्तान ग्रुप-ए में भारत, ओमान और यूएई का सामना करेगा। वहीं अफगानिस्तान का पहला मैच ग्रुप-बी में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अबू धाबी में होगा, जहां उनके साथ श्रीलंका और बांग्लादेश भी हैं।
WhatsApp us