अच्छी शुरुआत को बेताब हॉन्ग कॉन्ग
पिछले संस्करण (2023) का हिस्सा नहीं रही हॉन्ग कॉन्ग की टीम इस बार टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बाबर हयात और अंशुमान रथ पर तेज शुरुआत दिलाने का दारोमदार रहेगा। मिडल ऑर्डर में अनुभवी किंचित शाह बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हो सकते हैं और उन्हें मार्टिन कोएत्जी व जीशान अली जैसे बल्लेबाजों से सहयोग की उम्मीद होगी। गेंदबाजी विभाग में कप्तान यासिम मुर्तजा के साथ निजाकत खान और अहसान खान स्पिन का जिम्मा संभालेंगे, जबकि मोहम्मद वाहिद इकलौते तेज गेंदबाज होंगे।
अफगानिस्तान भी जीत से करना चाहेगी अभियान की शुरुआत
राशिद खान की अगुवाई वाली अफगान टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। हाल ही में खत्म हुई त्रिकोणीय सीरीज में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा था। अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग रहमनुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल करेंगे। दोनों से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। गुरबाज हालिया सीरीज में लय से बाहर रहे थे, लेकिन इस मैच में वापसी करना चाहेंगे। वहीं, मिडल ऑर्डर में इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत और डार्विश रसूली खेलते नजर आएंगे। चारों अच्छी फॉर्म में हैं। गेंदबाजी विभाग हमेशा की तरह स्पिन पर निर्भर करेगा। राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी अहम कड़ी होंगे, जबकि फजलहक फारूकी एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज रहेंगे।
हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, मार्टिन कोएत्जी, कल्हान चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, एजाज खान, अंशुमान राठ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), नसरुल्ला राणा, आतिफ इकबाल, अदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
हॉन्ग कॉन्ग: बाबर हयात, अंशुमान रथ (विकेटकीपर), मार्टिन कोएत्जी, जीशान अली, कल्हन चालू, किंचित शाह, अनस खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद वाहिद, निजाकत खान, एहसान खान।
अफगानिस्तान: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, डार्विश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।
एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला ग्रुप बी की अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमों के बीच खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाला मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टक्कर नौ सितंबर को अबु धाबी के जैद क्रिकेट स्टेडियम में होगी।
एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाला मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा।
एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाले मुकाबला कहां देख सकेंगे?
एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और हॉन्ग के बीच होने वाला मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी।
WhatsApp us