IGNOU TEE December 2025: छह अक्तूबर तक भर दें दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा फॉर्म, इसके बाद देना होगा विलंब शुल्क|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

IGNOU TEE December 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय ने दिसंबर सत्र की टर्म-एंड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे नीचे बताई तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU December TEE 2025 Exam Form Out; Apply for ODL, Online Programmes till 6 Oct

विस्तार

IGNOU TEE December 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर सत्र के लिए इग्नू सत्रांत परीक्षा (TEE) की तिथियों की घोषणा कर दी है। ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए सेमेस्टर परीक्षा हेतु आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in. के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं।

दिसंबर सत्र की टर्म-एंड परीक्षाएं 1 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा पेन और पेपर के साथ-साथ कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “दिसंबर, 2025 की टर्म-एंड-परीक्षा के लिए पात्र छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म (टीईई, प्रोजेक्ट सबमिशन और प्रैक्टिकल परीक्षा) जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक पहले से ही खुला है।” 

6 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के कर सकते हैं आवेदन

इग्नू टीईई दिसंबर 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने का लिंक 6 अक्तूबर तक (बिना विलंब शुल्क के) सक्रिय है। जो अभ्यर्थी समय सीमा से चूक जाते हैं, वे भी 1,100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 अक्तूबर तक अपने परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं।

परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्रों को परीक्षा का तरीका, पाठ्यक्रम और परीक्षा केंद्र चुनना होगा। बीएलआईएस कार्यक्रम सहित प्रायोगिक या प्रयोगशाला पाठ्यक्रमों में शामिल होने के लिए पंजीकृत छात्रों को परीक्षा स्थल और कार्यक्रम के लिए अपने क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करना होगा।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, “समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने के मद्देनजर, परीक्षा केंद्र में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। एक बार चुने गए पाठ्यक्रमों को परीक्षा फॉर्म जमा करने के बाद नहीं बदला जाएगा।”

पहले से पंजीकृत लोगों को लॉगिन करना होगा

ध्यान दें कि जिन छात्रों ने इग्नू के छात्र पोर्टल पर पहले ही पंजीकरण करा लिया है, उन्हें परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए बस लॉग इन करना होगा। वहीं, जिन छात्रों ने अभी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें पहले ‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करके पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई