Ambala News: ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित नाले में डूबे श्रमिक का शव मिला, चालक की तलाश जारी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Tractors loaded with overloaded sand resume operations | मनमानी: ओवरलोड  बालू लदे ट्रैक्टरों का परिचालन फिर शुरू - Gaya News | Dainik Bhaskar

अंबाला। दुखेड़ी-चुडियाला गांव के बीच से बह रहे बरसाती नाले में गिरी ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली सहित मजदूर समलेहड़ी निवासी मजदूर रवि (25) के शव रविवार को को बाहर निकाला। 26 घंटे तक चली तलाश के बाद रवि का डूबा हुआ शव अचानक से ऊपर आ गया।
एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम ने शव को बाहर निकाला, जबकि ट्रैक्टर चालक मिट्ठापुर निवासी मुकेश (45) की अभी भी तलाश जारी है। संभावना जताई जा रही है कि कहीं मुकेश का शव तेज बहाव में आगे न बह गया हो। पुलिस की टीमों की तरफ से तलाश जारी है। मृतक रवि का पुलिस ने कैंट के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रवि दो भाई है और दोनों ही अविवाहित है।

यह था पूरा मामला : यह हादसा शनिवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर हुआ था। हादसे में बाल-बाल बचे समलेहड़ी निवासी लवली ने बताया था कि वह सुबह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर नारायणगढ़ के बख्तुआ भट्ठे पर ईंटें लेने गए थे। सुबह 2500 ईंटें लोड कर मोहड़ा जा रहे थे। इस बीच दुखेड़ी- चुडियाला गांव की रोड से होते हुए जा रहे थे। रास्ते में नाले की पुलिया के ऊपर से भी पानी गुजर रहा था। हालांकि लग रहा था कि ट्रैक्टर-ट्राली आसानी से गुजर जाएगी तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधा पलट गया था और देखते ही देखते सब पानी में डूब गए। वह बलजिंद्र संग किसी तरह बाहर आ गया था।