Panipat News: व्यापारी दंपती पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Panipat-Risalu-village-CCTV-camera-dispute-assault-case-update | पानीपत में  दंपती को सड़क पर घसीटकर पीटा: सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर विवाद, सोने की  अंगूठी लेकर आरोपी फरार ...

पानीपत। घर में घुसकर दंपती पर चाकू से हमला करने के आरोपी मनोज मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार शाम को सीआईए-1 की टीम ने आरोपी को सेक्टर-24 रोड उग्राखेड़ी रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
आरोपी आम आदमी पार्टी के नेता सुखबीर मलिका का भतीजा है। पुलिस ने अभी तक हमले के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

टीडीआई निवासी कारोबारी गौरव खन्ना ने चांदनीबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि शुक्रवार को उनकी पत्नी रेणू खन्ना बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गई थी। उसी समय उनके घर में दीवार फांदकर एक नकाबपोश घुस गया था।

आरोपी ने पिस्तौल दिखाते हुए पैसों की मांग की।
उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया। गौरव ने बताया कि उन्होंने हमले का विरोध किया और मुख्य गेट खोलने लगे तो हमलावर ने उनकी पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। वे इससे घबरा गए और शोर मचा दिया।

जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया था। गौरव खन्ना ने बताया कि उनके घर पर हमला करने वाला उनका दोस्त मनोज मलिक है। मनोज के चाचा सुखबीर मलिक आम आदमी पार्टी के नेता हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मामले की जांच सीआईए-1 को सौंपी गई थी। रविवार शाम को सीआईए-1 की टीम ने आरोपी मनोज मलिक निवासी उग्राखेड़ी को सेक्टर-24 रोड उग्रा खेड़ी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हमले के पीछे के कारणों के बारे में जानने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद ही पुलिस पूरी वारदात का खुलासा करेगी।
इस वारदात के दौरान आरोपी ने महिला को चाकू मार दिए थे आैर उन्हें 15 टांके लगाने पड़े। इसके बाद वह पिस्तौल लहराता भाग गया।