ज्वालामुखी (कांगड़ा)। उपमंडल की हिरण पंचायत के गांव चाडल में एक 23 वर्षीय युवक का शव उसके कमरे में पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार साहिल कौंडल, पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी चाडल डाकघर फकलोह फार्मासिस्ट की पढ़ाई कर रहा था। वह नए बने घर में अकेला रह रहा था। उसके माता-पिता और बहन चंडीगढ़ में रहते हैं, जबकि दादा-दादी पास के कच्चे मकान में रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दादा ने युवक को कमरे में आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और अंदर युवक को पंखे से लटका पाया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ज्वालामुखी पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि मौके पर किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।