PM SVANidhi Yojana Kya Hai: क्या आपको लोन की जरूरत है? तो आप सरकार की पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ सकते हैं क्योंकि इस योजना के तहत आपको 90 हजार रुपये का लोन मिल सकता है।

PM SVANidhi Yojana Benefits In Hindi: देश में समय-समय पर कई नई योजनाओं को चलाया जाता है ताकि अलग-अलग वर्गों को सरकारी योजनाओं के तहत लाभ दिया जा सके। इसके अलावा कई पुरानी योजनाओं में भी जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किए जाते हैं। वहीं, कई योजनाओं में सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है तो कई योजनाओं में सब्सिडी या कोई सामान आदि देने का प्रावधान है।
जैसे, भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत पात्र लोगों को लोन दिया जाता है और वो भी बिना किसी गारंटी के। अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो ये योजना है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना। इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है और इसके तहत आपको 90 हजार रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं किन लोगों को इसका लाभ मिल सकता है और ये लोन मिलता कैसे है।

पहले समझें क्या है पीएम स्वनिधि योजना?
- दरअसल, केंद्र सरकार वैसे तो कई योजनाएं चलाती है जिसमें एक योजना है पीएम स्वनिधि योजना। इस योजना में बिना किसी गारंटी के छोटे व्यापारियों और ठेला लगाने वालों को लोन देने काम किया जाता है। इसमें 90 हजार रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के देने का प्रावधान है।

कब और क्यों शुरू हुई योजना?
- कोरोना महामारी ने किस कदर लोगों को परेशान किया, शायद इस बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं? कोरोना काल में निम्न वर्ग के कारोबारियों और रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोगों को अपना जीवन यापन करने में काफी दिकक्तें हुईं। इसके बाद ही भारत सरकार ने जून 2020 में इस पीएम स्वनिधि योजना को शुरू किया।

किसे मिलता है इस योजना का लाभ?
- अगर आप भी पीएम स्वनिधि योजना से जुड़कर लोन का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है कि इसका लाभ हर किसी को नहीं मिलता। बल्कि, जो लोग ठेला लगाते हैं या जो लोग छोटे व्यापारी हैं आदि। ये लोग इस योजना से जुड़कर लोन लेने के लिए पात्र होते हैं।

कितना मिलता है लोन?
- शुरूआत में इस योजना में अधिकतम 80 हजार रुपये का लोन दिया जाता था, लेकिन अब इसमें 10 हजार रुपये बढ़ाकर इस लिमिट को 90 हजार रुपये किया गया है। तीन भागों में लोन दिया जाता है जिसमें पहले 15 हजार रुपये, दूसरे चरण में 25 और तीसरे में 50 हजार रुपये का लोन देने का प्रावधान है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- अगर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होता है। यहां लॉगिन कर आप योजना में आवेदन कर सकते हैं
- आप चाहें तो ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होता है