सार
Namrata Shirodkar In US Open: अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने अपने बच्चों के साथ यूएस ओपन के सेमीफाइनल का लुत्फ उठाया। एक्ट्रेस ने इसकी कुछ तस्वीरें भी अब शेयर की हैं।

विस्तार
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी और अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर अपने बच्चों के साथ यूएस ओपन के सेमीफाइनल का मुकाबला देखने पहुंची थीं। अब अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इस दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, इस दौरान अभिनेता महेश बाबू अपनी फैमिली के साथ मौजूद नहीं थे।
नम्रता ने शेयर की कई तस्वीरें
नम्रता ने सेमीफाइनल मुकाबला देखने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने मैच के दौरान की तस्वीरें और बाद में मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान एक्ट्रेस दर्शकों के बीच बैठीं। उन्होंने कोर्ट पर खड़े कार्लोस अल्कराज और नोवाक जोकोविच की तस्वीरें भी शेयर कीं। एक तस्वीर में नम्रता अपने बच्चों गौतम और सितारा के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। उनके साथ नम्रता की एक दोस्त भी थीं। इस आउटिंग के लिए नम्रता ने सफेद टी-शर्ट, हाफ क्रीम जैकेट, मैचिंग पैंट और सफेद स्नीकर्स पहने थे।

कार्लोस अल्कराज को दीं शुभकामनाएं
इस दौरान गौतम ने ऑलिव कलर की टी-शर्ट और डेनिम्स पहनी थी। जबकि बेटी सितारा सफेद शर्ट, काले शॉर्ट्स और सफेद जूतों में नजर आईं। नम्रता ने सेल्फी भी ली और सभी कैमरे के सामने मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने स्टेडियम की तस्वीरें भी शेयर कीं, जहां सभी ने खूब मस्ती की। तस्वीरें शेयर करते हुए नम्रता ने लिखा, ‘2025 का सबसे बेहतरीन मैच। बेहतरीन समय, हर मिनट सार्थक था। जीत और हार की आवाज ही इसे सार्थक बनाती है। जीतने के लिए हर खेल खेलना पड़ता है। कार्लोस अल्कराज आप लड़कर फाइनल जीतें, इसके लिए इस दिग्गज को सम्मान। हम आपके लिए प्रार्थना करते हैं।’