Gurugram News: फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील मैसेज भेजने वाले पर केस

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

गुरुग्राम के सेक्टर-51 निवासी एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके दोस्तों व रिश्तेदारों को धमकाने और आपत्तिजनक संदेश भेजने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 5 सितंबर को उन्हें जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी आईडी बनाई और उसका इस्तेमाल कर जान-पहचान वालों को अश्लील व धमकी भरे मैसेज भेजे। इस हरकत से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी।

जब युवती की इंस्टाग्राम आइडी से परिचितों को जाने लगे अश्लील मैसेज, जानें  पूरा मामला - man create fake insta id on the name of girl and sent vulgar  massage to relative-mobile

पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम पूर्व थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319 सहित विभिन्न आईटी एक्ट धाराओं में मामला दर्ज किया है।

जांच अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान के लिए साइबर सेल ने सोशल मीडिया कंपनी से संपर्क साधा है। जल्द ही अपराधी का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई