गुरुग्राम के सेक्टर-51 निवासी एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके दोस्तों व रिश्तेदारों को धमकाने और आपत्तिजनक संदेश भेजने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 5 सितंबर को उन्हें जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी आईडी बनाई और उसका इस्तेमाल कर जान-पहचान वालों को अश्लील व धमकी भरे मैसेज भेजे। इस हरकत से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी।

पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम पूर्व थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319 सहित विभिन्न आईटी एक्ट धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान के लिए साइबर सेल ने सोशल मीडिया कंपनी से संपर्क साधा है। जल्द ही अपराधी का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।