फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन और सह-आरोपियों के खिलाफ भी पूरक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। इन तीन सह-आरोपियों में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर, उस इमारत का मालिक जहां सोनम अपराध करने के बाद छिपी थी, और इलाके के सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरबार शामिल हैं।
विस्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। सोनम और राज के अलावा, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान पर राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है। 23 मई को अपने हनीमून के दौरान सोनम ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धारा 103 (I), अपराध के सबूतों को मिटाने की धारा 238 (a) और आपराधिक षड्यंत्र की धारा 61 (2) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद तीन सह-आरोपियों के खिलाफ भी दाखिल किया जाएगा पूरक आरोपपत्र
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन और सह-आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। इन तीन सह-आरोपियों में प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर, उस इमारत का मालिक जहां सोनम अपराध करने के बाद छिपी थी, और इलाके के सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरबार शामिल हैं। जेम्स, तोमर और अहिरवार को सबूत नष्ट करने और छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल तीनों जमानत पर बाहर हैं।
क्या है पूरा मामला
इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। पुलिस के अनुसार, शादी से पहले सोनम, अपने परिवार की फर्नीचर की शीट बनाने वाली फैक्ट्री के कर्मचारी राज कुशवाहा के साथ रिश्ते में थी और वह राजा से शादी से खुश नहीं थी। सोनम भी अपना पारिवारिक व्यवसाय संभालती थी। शादी के बाद राजा और सोनम अपने हनीमून के लिए मेघायल पहुंचे, जहां से 23 मई को दोनों लापता हो गए। बाद में जंगल से राजा का शव बरामद हुआ। लापता सोनम की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी तो वह 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। पूछताछ में सोनम ने राजा की हत्या की बात स्वीकारी। इसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल आकाश, विशाल और आनंद को उत्तर प्रदेश और इंदौर तथा मध्य प्रदेश के सागर से गिरफ्तार किया गया। बाद में राज कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 11 जून को, सोनम ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली।