Kartik Aaryan: कार्तिक-अनन्या ने किया ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर जबरदस्त डांस, रैप-अप पार्टी में जमकर हुई मस्ती

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Wrap Up Party: ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रैप-अप पार्टी पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने की जमकर मस्ती।

Kartik Aaryan Ananya Panday Dance On Jumma Chumma In Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Wrap Up Party

विस्तार

अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इसकी जानकारी खुद कार्तिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। अब रैप-अप पार्टी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे समेत फिल्म की पूरी टीम मस्ती करती नजर आ रही है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म की लीड कास्ट कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक सॉन्ग ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर डांस कर रहे हैं।

बार के ऊपर चढ़कर थिरके अनन्या-कार्तिक
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रैप-अप पार्टी के वीडियोज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। इन वीडियोज में कार्तिक आर्यन फिल्म की बाकी टीम के साथ मस्ती कर रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे बिग बी के सुपरहिट गीत ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में दोनों को बार के ऊपर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।

देसी गर्ल पर फिल्म की कास्ट ने दिखाए मूव्स
रैप-अप पार्टी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें कार्तिक और अनन्या प्रियंका चोपड़ा के हिट डांस सॉन्ग ‘देसी गर्ल’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक बनती है। इस दौरान अभिनेत्री नीना गुप्ता और कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा भी मस्ती करते और नाचते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में कार्तिक आर्यन रेमो डिसूजा के साथ अपने गाने भूल भुलैया के टाइटल ट्रैक पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई