
यूपीआई के माध्यम से दो बार में निकाल लिए गए रुपये
नवाबगंज। ठगों ने एक अधिवक्ता के बैंक खाते से 78 हजार रुपये उड़ा दिए, जबकि अधिवक्ता ने बैंक खाते पर न तो एटीएम कार्ड जारी कराया और न ही किसी को कोई ओटीपी बताई। उन्होंने मंगलवार को साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की है।
थाने क्षेत्र के ईंध जागीर गांव निवासी अधिवक्ता चंद्रशेखर ने बताया कि कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में उनका खाता है। उनके बैंक खाते में 78 हजार रुपये थे। ठगों ने किसी तरह उनके बैंक खाते से 78 हजार रुपये उड़ा दिए। मंगलवार को जब वह अपने खाते से नकदी निकालने गए तो उन्हें जानकारी हुई। बैंक कर्मियों से पता चला कि यूपीआई से दो बार में उनके खाते से रुपये निकाले गए हैं।