
पुलिस ने घाटी औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक दबवाल गांव में 15 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोमवार को घाटी पुलिस चौकी टीम ने इलाके में एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा। पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 15 लीटर शराब को बरामद किया गया। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान डेरू पुत्र गुड्डू राम निवासी फोरलेन घाटी के रूप में की गई है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।