Yeh Mera Husn Song: ‘बागी 4’ का सॉन्ग ‘ये मेरा हुस्न’ हुआ रिलीज, हरनाज के हॉट मूव्स को दीपिका से किया कंपेयर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Baaghi 4: 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘बागी 4’ के निर्माताओं ने आज इस फिल्म का एक नया गाना ‘ये मेरा हुस्न’ रिलीज किया है, जिसमें हरनाज कौर संधू का किलर डांस फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Yeh Mera Husn Out Now Baaghi 4 hot sizzling moves of harnaaz sandhu liked by netizens tiger shroff sonam bajwa

विस्तार

‘बागी 4’ का एक और गाना ‘ये मेरा हुस्न’ कुछ ही देर पहले रिलीज हो चुका है। साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म के इस गाने में हरनाज कौर संधू ने अपने हॉट मूव्स से धमाल मचा दिया है।

टाइगर श्रॉफ का पोस्ट
टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म ‘बागी 4’ के गाने ‘ये मेरा हुस्न’ को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हर धड़कन के साथ जोश बढ़ाएं #YehMeraHusn अभी रिलीज। एडवांस बुकिंग अभी शुरू। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।’
‘ये मेरा हुस्न’ गाने में हरनाज संधू का जलवा
हरनाज संधू ने ‘बागी 4’ के गाने ‘ये मेरा हुस्न’ में अपने पहले कभी न देखे गए बोल्ड और ग्लैमरस अवतार से सभी को हैरान कर दिया है। सुनहरी रेत और समुद्र की लहरों में फिल्माए गए इस गाने में हरनाज ने बॉस्को मार्टिस की शानदार कोरियोग्राफी पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। गाने को शिल्पा राव की मखमली आवाज, तनिष्क बागची के संगीत और समीर अंजान के बोलों ने और भी आकर्षक बनाया है। इस गाने में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ भी अपने दमदार अंदाज में नजर आए, जिससे दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।
फैंस के कमेंट्स
एक फैन ने लिखा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है… क्या स्क्रीन प्रेजेंस है’, एक फैन ने इस गाने को फिल्म ‘पठान’ के गाने से कंपेयर किया और लिखा, ‘बेशरम रंग 2.0’, एक और फैन ने लिखा, ‘पठान 2 का नया गाना’, एक और फैन ने लिखा, ‘बेशरम रंग की वाइब आ रही है।’

‘बागी 4’ के बारे में
साजिद नाडियाडवाला द्वारा लिखित और ए. हर्ष द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें जबरदस्त ड्रामा, रोमांच और एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा। यह साजिद नाडियाडवाला के बैनर एनजीई की पहली ए-रेटेड फिल्म है। यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई