Mitchell Starc T20I Retirement: गेंद की रफ्तार अब बस टेस्ट-वनडे में, स्टार्क का टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने भी स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा कि वे टी20 क्रिकेट में टीम के लिए गेम-चेंजर रहे हैं। उनकी धारदार गेंदबाजी और बड़े मैचों में प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को कई मौकों पर जीत दिलाई।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मंगलवार, दो सितंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट (T20I) से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने यह फैसला मुख्य रूप से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने और आगामी 2027 वनडे विश्व कप के लिए खुद को ताजा और फिट बनाए रखने के लक्ष्य से लिया है। खास बात यह है कि अगले साल टी20 विश्व कप होना है, उससे ठीक पहले स्टार्क का संन्यास टीम को झटका देने वाला है। स्टार्क ने टी20 क्रिकेट से विदा लेकर यह साफ कर दिया है कि उनकी नजर अब लंबी पारी पर है। टेस्ट और 2027 विश्व कप में वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। हालांकि, वह टी20 लीग खेलते रहेंगे।
मिशेल स्टार्क का मानना ​​है कि युवा खिलाड़ी बियर्डमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए  खेलने के लिए "तैयार" है
स्टार्क का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर
स्टार्क (35 वर्ष) ने अपने T20I करियर में कुल 65 मैच खेले और 79 विकेट हासिल किए। यह आंकड़ा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज बनाता है। स्पिनर एडम जैम्पा ही उनसे आगे हैं। स्टार्क 2021 में दुबई में खेले गए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। लंबे समय से वे टेस्ट क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता बताते आए हैं।
Australia's Mitchell Starc writes off World Twenty20 chances | Cricket News  | Sky Sports
स्टार्क ने कहा- टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता
अपने संन्यास की घोषणा के दौरान स्टार्क ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी प्राथमिकता रहा है। मैंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेले हर T20 मैच का लुत्फ उठाया, खासकर 2021 विश्व कप। यह जीत मेरे लिए खास थी, न सिर्फ इसलिए कि हमने खिताब जीता बल्कि इसलिए भी कि मैंने टीम के साथियों के साथ यादगार पल बिताए।’ स्टार्क ने आगे कहा कि आने वाले वर्षों में उनके लिए भारतीय दौरा, एशेज सीरीज, और 2027 वनडे विश्व कप बेहद अहम हैं। वह चाहते हैं कि इन बड़ी चुनौतियों के लिए उनका शरीर पूरी तरह फिट रहे, और इसी कारण उन्होंने टी20 प्रारूप को अलविदा कहने का निर्णय लिया।
Mitchell Starc Bids Adieu to T20Is; Eyes Test and 2027 ODI Glory
मुख्य चयनकर्ता बेली ने की तारीफ
स्टार्क के इस फैसले के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की सफेद गेंद टीम में युवा तेज गेंदबाजों जैसे शॉन एबॉट, बेन ड्वारशुइस और जेवियर बार्टलेट के लिए जगह बनने की संभावना है। ये गेंदबाज पहले से ही टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं और स्टार्क का संन्यास उन्हें बड़ा अवसर देगा। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने भी स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा कि वे टी20 क्रिकेट में टीम के लिए गेम-चेंजर रहे हैं। उनकी धारदार गेंदबाजी और बड़े मैचों में प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को कई मौकों पर जीत दिलाई। चयन समिति के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा, ‘मिच को अपने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए टी20 करियर पर बेहद गर्व होना चाहिए। वह 2021 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे और हर बार अपनी विकेट लेने की क्षमता से मैच का रुख पलटने का हुनर दिखाया। हम उनके टी20 करियर को सही समय पर याद और सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन अच्छी बात यह है कि वह अभी भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट को लंबे समय तक खेलने पर फोकस कर रहे हैं।’
Mitchell Starc Bids Adieu to T20Is; Eyes Test and 2027 ODI Glory
ऑस्ट्रेलिया का व्यस्त शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल मध्य-2026 से शुरू होकर काफी व्यस्त रहने वाला है। टेस्ट टीम सबसे पहले बांग्लादेश की मेजबानी करेगी, फिर दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद जनवरी 2027 में भारत का दौरा होगा, जहां पांच टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र 150वीं वर्षगांठ टेस्ट आयोजित होगा। साल के बीच में ऑस्ट्रेलिया एशेज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में अपना वनडे विश्व कप खिताब बचाने उतरेगा।
Mitchell Starc Bids Adieu to T20Is; Eyes Test and 2027 ODI Glory
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अहम बदलाव
स्टार्क के संन्यास की घोषणा ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्तूबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम चयन के साथ हुई। इस टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को आराम दिया गया है ताकि वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड क्रिकेट खेल सकें। वहीं नाथन एलिस ने अपनी पत्नी के साथ पहले बच्चे के जन्म के लिए उपलब्ध न रहने का फैसला किया। टीम में मैट शॉर्ट की वापसी हुई है, जो हाल ही में साइड स्ट्रेन से उबर चुके हैं। उनके साथ मिचेल ओवेन भी वापसी कर रहे हैं, जो कंकशन (सिर की चोट) से पूरी तरह ठीक हो गए हैं। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस, जिन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज मिस की थी, चयनकर्ताओं से सहमति बनाकर अब टीम में फिर से चयन के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई