राजधानी रायपुर के आजाद चौक इलाके में पुलिस ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी खुलेआम हाथ में चाकू लहराकर स्थानीय लोगों को डरा-धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को काबू में लिया। उसके पास से धारदार चाकू भी बरामद किया गया।

पुलिस की कार्रवाई
एक सितंबर को आजाद चौक थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामकुंड सरदार गली में एक युवक चाकू लेकर लोगों को भयभीत कर रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे थाना लाकर पूछताछ की गई।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी का नाम रूपेश तांडी (23 वर्ष) निवासी रामकुंड, उछला तालाब, उडिया बस्ती, रायपुर बताया गया है। उसके खिलाफ थाना आजाद चौक में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध क्रमांक 256/2025 दर्ज कर लिया गया है।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।