शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा ब्यौहारी-सीधी मार्ग पर साखी बैरियल के पास पिपरहाडोल में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत से हुआ।
![]()
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही डायल-100 और थाना प्रभारी अरुण पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त बाइक नंबरों के आधार पर की। मृतकों में सीधी जिले के निवासी धनराज सिंह और रामलल्लू सिंह (दोनों वन विभाग में चौकीदार) तथा ब्यौहारी निवासी शनि सिंह शामिल हैं। गंभीर घायल का नाम राजू सिंह है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने सड़क पर बिखरी दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया और मृतकों के परिजनों को सूचित किया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं, जांच के लिए एसडीओपी ब्यौहारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की समीक्षा की।