
नवाबगंज। शातिर महिला ने एक पेट्रोलपंप के सेल्समैन से शुक्रवार को सात बार में 60 हजार रुपये ऐंठ लिए, जब सेल्समैन ने और रुपये देने से मना किया तो उनका फोटो वायरल कर धमकी देने लगी। घटना की तहरीर सेल्समैन ने सोमवार को थाना नवाबगंज में दी है।
थाना क्षेत्र के सहोदरनगला गांव के एक ग्रामीण परमानंद कस्बे के बाइपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन हैं। उनका आरोप है कि उनके फोन पर एक महिला ने फोन पर बातचीत की। कुछ देर बाद बताया कि वह उसके बताए गए बैंक खाते में रुपये डाल दे वरना उनका उनका वीडियो वायरल कर रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी, जिससे परेशान सेल्समैन ने सात बार में 60 हजार रुपये भेज दिए। अब महिला और रुपये की मांग कर रही है, जिससे परेशान सेल्समैन ने थाना नवाबगंज में तहरीर दी है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच जारी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।