IND vs AUS ODI Series: रोहित-कोहली की दीवानगी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 50 दिन पहले हाउसफुल हुए भारतीय फैन जोन

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज से पहले शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए बनाए गए सभी आठ स्टेडियमों के भारतीय फैन जोन पूरी तरह बिक चुके हैं। यह बिक्री सीरीज शुरू होने से 50 दिन पहले ही पूरी हो गई, जो दोनों देशों के बीच मुकाबले को लेकर अपार उत्साह को दर्शाती है।

IND vs AUS ODI Series: Cricket Australia says Indian fan zones sold out 50 days ahead of series

विस्तार

भारतीय वनडे टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्रति भारतीय प्रशंसकों की दीवानगी के किस्से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। फैंस उनकी एक झलक को हमेश बेताब रहते हैं। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद दोनों अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते नजर आएंगे। अक्तूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके जरिये रोहित और विराट आईपीएल के बाद एक बार फिर मैदान पर वापसी करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज से पहले शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए बनाए गए सभी आठ स्टेडियमों के भारतीय फैन जोन पूरी तरह बिक चुके हैं। यह बिक्री सीरीज शुरू होने से 50 दिन पहले ही पूरी हो गई, जो दोनों देशों के बीच मुकाबले को लेकर अपार उत्साह को दर्शाती है।

सिडनी और कैनबरा के टिकट भी बिके
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक (इवेंट्स एंड ऑपरेशंस) जोएल मॉरिसन ने कहा, ‘हम भारतीय फैन जोन के सभी टिकट बिक जाने से बेहद उत्साहित हैं। यह सीरीज को लेकर बढ़ते उत्साह और क्रिकेट के प्रति दर्शकों के जुनून को दिखाता है। हमें स्टेडियम में शानदार माहौल और मैदान पर उच्च स्तरीय क्रिकेट मुकाबले की उम्मीद है।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भारतीय फैन जोन के साथ-साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और कैनबरा के मैनुका ओवल के पब्लिक टिकट भी पूरी तरह बिक चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच
रोहित और कोहली ने भारत के लिए आखिरी टूर्नामेंट दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेला था जहां कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में शतक लगाया था, जबकि रोहित ने फाइनल में अर्धशतक जड़ा था। हालांकि, इन दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल में हिस्सा लिया और तब से वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेले हैं। कोहली और रोहित के नाम वनडे में संयुक्त रूप से 83 शतक और 25000 से ज्यादा रन है। भारतीय क्रिकेट में इस बात की चर्चा है कि अक्तूबर 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक रोहित 40 और कोहली 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे में क्या ये दोनों दिग्गज तब तक टिके रह पाएंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कार्यक्रमवनडे सीरीज

दिनांक जगह मैदान
19 अक्तूबर पर्थ पर्थ स्टेडियम
23 अक्तूबर एडिलेड एडिलेड ओवल
25 अक्तूबर सिडनी एससीजी

 

टी20 सीरीज

दिनांक जगह मैदान
29 अक्तूबर कैनबरा मैनुका ओवल
31 अक्तूबर मेलबर्न एमसीजी
2 नवंबर होबार्ट बेलरिव ओवल
6 नवंबर गोल्ड कोस्ट गोल्ड कोस्ट स्टेडियम
8 नवंबर ब्रिस्बेन द गाबा
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA