Baghi 4 Trailer Reaction: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का ट्रेलर देख लोगों को याद आई एनिमल, बताया ब्लॉकबस्टर

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Baghi 4 Trailer X Review: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर के सामने आने के बाद अब फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता है। जानिए ट्रेलर पर लोगों ने दिए कैसे रिएक्शन।

Tiger Shroff Sanjay Dutt Starrer Baghi 4 Trailer X Review Fans Excited To Watch This Mass Action Packed Movie

विस्तार

‘एनिमल’ और ‘मार्को’ जैसी अब एक और फिल्म आ रही है, नाम है ‘बागी 4’। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर ‘बागी 4’ का आज ट्रेलर सामने आया है, जिसमें हद से ज्यादा खूनखराबा और एक्शन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में फिल्म का हर किरदार एक्शन करता नजर आ रहा है। जानते हैं कि 3 मिनट से ऊपर के इस ट्रेलर को देखकर लोग क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

टाइगर की हुई तारीफ
इस ट्रेलर को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ नेटिजंस इसे मास एंटरटेनर बता रहे हैं, तो कुछ ट्रेलर में हद से अधिक खूनखराबे की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए लिखा कि टाइगर ने यहां कमाल कर दिया है। उन्होंने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिले तो वो और भी शानदार कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने ट्रेलर को शानदार बताते हुए उसकी तारीफ की है।

रॉनी की कहानी जानने को बेकरार दर्शक
एक यूजर ने ‘बागी 4’ के ट्रेलर को भयावह, भावुक और खतरनाक बताया है। टाइगर अपने सबसे खतरनाक अंदाज में वापस आए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘मैं रॉनी की भावुक कहानी जानने का इंतजार कर रहा हूं। जिसका पता पांच सितंबर को चलेगा।’ एक प्रशंसक ने श्रेयस तलपड़े की तारीफ करते हुए इसे ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर बताया है। तो वहीं कई लोगों ने सौरभ सचदेवा की भी तारीफ की है और ट्रेलर को जबरदस्त बताया है।

लोगों को याद आई ‘एनिमल’
हालांकि, कुछ लोगों को ‘बागी 4’ का ट्रेलर खास पसंद नहीं आया है। एक यूजर ने लिखा कि संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल का पहला ड्राफ्ट फेंका होगा, उसे बागी 4 के मेकर्स ने उठा लिया है फिल्म बना दी। वहीं कुछ यूजर ने ट्रेलर को क्रिंज और बकवास बताया है।

5 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

ए हर्षा द्वारा निर्देशित और साजिड नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘बागी 4’ आगामी शुक्रवार यानी 5 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस दिन बॉक्स ऑफिस विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ भी दस्तक दे रही है। ऐसे में ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को भी मिल सकती है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई