TRP Week 33: ‘अनुपमा’ सिंहासन पर काबिज, पिछली बार से तुलसी की बेहतर हुई स्थिति; जानिए बाकी सीरियल्स का हाल?

टीवी सीरियल की सफलता का पैमाना होता है, हर हफ्ते की टीआरपी लिस्ट। 33वें हफ्ते में जहां ‘अनुपमा’ सीरियल टॉप पर बना हुआ। वहीं बाकी सीरियल्स का क्या हाल है? जानिए।

TRP Week 33 Anupamaa Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 And TMKOC Rank In List

विस्तार

33वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। पिछले बार के मुकाबले लिस्ट में बड़ा उलट-फेर नहीं हुआ है। सीरियल ‘अनुपमा’ अपनी जगह पर काबिज है। सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने अपनी कंडीशन को कुछ बेहतर किया है। जानिए, इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में किस सीरियल को कौन सी जगह मिली है।

नंबर वन बनीं ‘अनपुमा’ 
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, साथ ही टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप फाइव में बना रहता है। 33 हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इसे 2.3 की टीआरपी मिली है और यह पहले नंबर पर काबिज है। पिछले हफ्ते भी यह सीरियल टॉप पर बना हुआ था।
दूसरे और तीसरे नंबर पर इन सीरियल्स ने बनाई जगह 
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 2.0 की टीआरपी के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं तीसरे नंबर पर स्मृति ईरानी स्टारर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ है, इसे 1.9 की टीआरपी मिली है। पिछले हफ्ते यह शो चौथे नंबर पर था। इस हफ्ते इसकी स्थिति कुछ बेहतर हुई है। 25 साल बाद यह सीरियल टीवी पर नए सीजन के साथ वापस आया है। स्मृति ईरानी तुलसी के रोल में नजर आ रही हैं, यह किरदार टीवी की सबसे चर्चित बहुओं में शामिल है।चौथे नंबर पर कॉमेडी सीरियल की एंट्री 
लगभग 17 साल से टीवी पर दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हंसा रहा सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इसे 1.9 की टीआरपी मिली है। इस सीरियल में दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है।

TRP Week 33 Anupamaa Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 And TMKOC Rank In List

टॉप 5 में शामिल हुआ नया रोमांटिक सीरियल  
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में एक नए सीरियल की एंट्री टॉप 5 में हुई है। पांचवें नंबर पर शरद केलकर स्टारर सीरियल ‘तुम से तुम तक’ शामिल हुआ है। इस सीरियल में एच गैप वाली लव स्टोरी दिखाई जा रही है। शरद केलकर एक लंबे वक्त के बाद इस सीरियल से टीवी की दुनिया में वापस आए हैं। ‘तुम से तुम तक’ सीरियल को 1.8 की टीआरपी मिली है।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *