साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने फिल्मी दुनिया में अपनी अदाकारी से दर्शकों को मुरीद बनाने का काम किया है। अभिनेता को सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में ही महारत नहीं हासिल है, बल्कि वो एक सफल निर्माता, टीवी होस्ट और समाजसेवी के तौर पर भी पहचाने जाते हैं। आज 29 अगस्त को नागार्जुन अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर हम जानेंगे अभिनेता के सिनेमाई करियर और उनकी नेटवर्थ के बारे में। चलिए जानते हैं।

चाइल्ड एक्टर के रूप में शुरू किया करियर
29 अगस्त 1959 को चेन्नई में जन्में नागार्जुन ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी। अभिनेता साल 1961 में ‘वेलुगु नीडालु’ फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में चाइल्ड एक्टर के रूप में काम किया।
‘विक्रम’ फिल्म में पहली बार निभाई लीड एक्टर की भूमिका
नागार्जुन ने पहली बार बतौर लीड एक्टर 1986 की फिल्म ‘विक्रम’ में काम किया। आपको बताते चलें कि यह फिल्म कमल हासन की तमिल फिल्म ‘हीरो’ की रीमेक थी। इस फिल्म ने उन्हें अच्छी-खासी पहचान दिलाई। इसके बाद अभिनेता ने ‘मजनू’ और ‘जानकी रामुडु’ फिल्म में भी अभिनय किया। इन फिल्मों के दम पर अभिनेता सिनेमाई दुनिया में एक चर्चित स्टार बन गए।
हिंदी फिल्मों में नागार्जुन ने दिखाया जलवा
नागार्जुन उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों में भी जलवा बिखेरने का काम किया है। अभिनेता ने साल 1990 में ‘शिवा’ की हिंदी रीमेक में अभिनय किया, जो उसी नाम से बनी थी। इस फिल्म को काफी सरहाना मिली थी। इसके बाद एक्टर ने 1992 में ‘खुदा गवाह’ फिल्म में काम किया, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद थे। इन फिल्मों के जरिए नागार्जुन हिंदी दर्शकों के दिलों में भी छा गए।
नागार्जुन के करियर की शानदार फिल्में
नागार्जुन ने अभी तक के सिनेमाई करियर में जबरदस्त फिल्में की हैं। लेकिन अभिनेता की कुछ शानदार फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने ‘शिवा’, ‘गीतांजलि’, ‘क्रिमिनल’, ‘मास’, ‘ब्रम्हास्त्र पार्ट 1’, ‘द घोस्ट’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। नागार्जुन की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म की बात करें, तो ‘ब्रम्हास्त्र पार्ट 1’ है, जो सबसे पहले नंबर पर है।
नागार्जुन की नेटवर्थ
नागार्जुन की नेटवर्थ की बात करें, तो नागार्जुन सिर्फ अभिनेता ही नहीं बल्कि एक व्यवसायी भी हैं। अभिनेता की प्रोडक्शन कंपनी अन्नपूर्णा स्टूडियोज तेलुगु सिनेमा के प्रमुख फिल्म स्टूडियोज में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की कुल नेटवर्थ 3572 करोड़ रुपये से ज्यादा है।