Sports Person Actors: आज 29 अगस्त के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। जानिए उन एक्टर्स के बारे में, जो एक्टिंग के अलावा स्पोर्ट्स में भी हैं माहिर।

मनोरंजन जगत में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो केवल एक्टिंग में ही नहीं बल्कि खेलों में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर जानेंगे ऐसे ही सितारों के बारे में, जो स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी भी हैं।

जॉन अब्राहम – फुटबॉल

रणबीर कपूर – फुटबॉल
रणबीर कपूर को बचपन से ही फुटबॉल के प्रति गहरा लगाव रहा है। वो स्कूल में भी फुटबॉल टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा अभिनेत ने अपनी टीम ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब के लिए कई फ्रेंडली मैच खेले हैं।

रणदीप हुड्डा – पोलो
बॉलीवुड के फिट एक्टर रणदीप हुड्डा की बात करें, तो वो घुड़सवारी और पोलो के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अभिनेता को अक्सर सोशल मीडिय पर पोलो खेलते हुए देखा जाता है।

दीपिका पादुकोण – बैडमिंटन
दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो खुद एक पूर्व भारतीय बैंडमिटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। एक्ट्रेस का भी बचपन से ही खेलों का प्रति रूझान रहा है। इतना ही नहीं दीपिका भी नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं, हालांकि बाद में उन्होंने एक्टिंग की तरफ रूख किया।

सैयामी खेर – क्रिकेट
सैयामी खेर अभिनेत्री के अलावा एक क्रिकेटर भी हैं, जो महाराष्ट्र के लिए अंडर-16 लेवल तक खेल चुकी हैं। एक्ट्रेस एक आलराउंड के तौर पर जानी जाती थीं। बाद में एक्ट्रेस ने सिनेमाई दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला किया।

अजित कुमार – कार रेसिंग
साउथ अभिनेता अजित कुमार का कार रेसिंग के प्रति जुनून किसी से छिपा नहीं है। इसके चलते अभिनेता को कई बार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है।

राहुल बोस- रग्बी
राहुल बोस एक अभिनेता के अलावा रग्बी के शानदार खिलाड़ी भी हैं। अभिनेता ने लंबे अरसे तक इंटरनेशनल स्तर पर इस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया। साल 2008 में एक्टर ने इस खेल से संन्यास ले लिया था।